रायपुर, 10 जून 2021

वन मंडल रायपुर के अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण गत दिवस 9 जून को राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, संसदीय सचिव वन श्री चन्द्रदेव राय तथा धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता शर्मा द्वारा किया गया। उनके द्वारा इस दौरान राजधानी के समीप मोहरेंगा में स्थित प्राकृतिक पर्यटन केन्द्र तथा वन्य प्राणियों का संरक्षण हेतु बनाए गए इंदिरा प्रियदर्शनी नेचर सफारी में फलदार पौधों का रोपण भी किया गया।

    निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा नेचर सफारी मोहरेंगा के प्रबंधन एवं योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ वहां स्थित वन संपदा, वृक्षों की प्रजातियों, वन्य प्राणियों आदि का अवलोकन किया। इसके पश्चात वन मंडल रायपुर अंतर्गत मूरा स्थित सामाजिक वानिकी अनुसंधान एवं विस्तार के शीट प्रोडक्शन एरिया तथा नर्सरी और माना स्थित नर्सरी का निरीक्षण उनके द्वारा किया गया। इस दौरान उनके द्वारा रायपुर वन मंडल अंतर्गत वर्षा ऋतु में पौध रोपण की तैयारी की जानकारी ली गई और इसके सफल संचालन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। वन मंडलाधिकारी रायपुर श्री विश्वेष झा ने बताया कि चालू वर्ष के दौरान वन मंडल रायपुर के अंतर्गत 10 लाख 94 हजार 755 पौधों के वितरण का लक्ष्य है।

Photos