रायपुर :  वन मंत्री श्री अकबर ने छत्तीसगढ़ लोक कल्याण नाचा गम्मत परिवार के 40 दलो को कुल 10 लाख रूपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की :  छत्तीसगढ़ के भूमिहीन प्रत्येक मजदूर परिवार को मिलेगा सालाना 6 हजार रूपएः- मंत्री श्री मोहम्मद अकबर
रायपुर : वन मंत्री श्री अकबर ने छत्तीसगढ़ लोक कल्याण नाचा गम्मत परिवार के 40 दलो को कुल 10 लाख रूपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की : छत्तीसगढ़ के भूमिहीन प्रत्येक मजदूर परिवार को मिलेगा सालाना 6 हजार रूपएः- मंत्री श्री मोहम्मद अकबर

रायपुर । वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, आवास, पर्यावरण तथा विधि-विधायी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर आज कवर्धा के ग्राम समनापुर में आयोजित छत्तीसगढ़ लोक कल्याण नाचा गम्मत परिवार के सम्मेलन में शामिल हुए। वन मंत्री श्री अकबर ने इस अवसर पर पटेल समाज के शाकम्भरी मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की एवं छत्तीसगढ़ की खुशहाली, समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। मंत्री श्री अकबर ने सम्मेलन में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से लगातार दो वर्षों से जूझ रहे छत्तीसगढ़ लोक कल्याण नाच गम्मत परिवार के अलग-अलग 40 दलों को अपने स्वेच्छानुदान मद से 25-25 हजार रूपए के मान से कुल 10 लाख रूपए आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की।
    वन मंत्री ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ को मूल मंत्र मानते हुए प्रदेश में छत्तीसगढ की मूल कला, संस्कृति, वेशभूषा, आपसी भाई-चारे और सौहार्द्र को पुनर्जीवित कर पहचान देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार गांव-गरीब, किसानांे, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं तथा सर्व समाज के कल्याण और उनके आर्थिक उत्थान के हित में निरंतर योजनाएं बना रही है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बाद अब प्रदेश के भूमिहीन मजदूरों को न्याय दिलाने की बारी है, इसलिए अब उनके कल्याण के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना बनाई है। इस योजना के तहत अब प्रदेश के प्रत्येक भूमिहीन मजदूर परिवार को सालाना 6 हजार रूपए देने का निर्णय लिया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश के सभी भूमिहीन परिवार को आवेदन देना होगा। आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आगामी 30 नवम्बर तक आवेदन लिए जाएंगे।    
    वन मंत्री श्री अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने 26 बड़े-बड़े वायदा पूरा कर लिया है। उन्होने कहा कि अब प्रदेश में महिला स्वसहायता समूहों को भी उनके कर्ज से मुक्त करते हुए उनके कर्जा माफ का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, मनरेगा के सदस्य श्री कलीम खान, शाकम्भरी बोर्ड के सदस्य श्री हरि पटेल, कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री भगवान सिंह पटेल, योगा के सदस्य श्री गणेश नाथ योगी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा होरी साहू आदि उपस्थित थे।