रायपुर  : शासकीय बद्रीप्रसाद पी.जी. महाविद्यालय आरंग में पीजीडीसीए और डीसीए के सीटों में हुई वृद्धि
रायपुर : शासकीय बद्रीप्रसाद पी.जी. महाविद्यालय आरंग में पीजीडीसीए और डीसीए के सीटों में हुई वृद्धि

नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की पहल से आरंग में संचालित शासकीय बद्रीप्रसाद पीजी महाविद्यालय में दो महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों की सीटों में वृद्धि की गई है। राज्य शासन द्वारा महाविद्यालय में पीजीडीसीए और डीसीए के सीटों में 30-30 सीट की वृद्धि की गई है। स्ववित्तीय मद अंतर्गत संचालित इन पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या बढ़ने का सीधा लाभ क्षेत्र के विद्यार्थियों को होगा।

कुछ समय पूर्व मंत्री डॉ. डहरिया के समक्ष यह मांग आने पर उन्होंने शासन को उक्त पाठ्यक्रम के सीटों की संख्या में वृद्धि का प्रस्ताव प्रेषित किया था। मंत्री के इस प्रस्ताव पर अमल होने और सीट की संख्या 40 से 30 बढ़ने के बाद अब 70 हो गई है। आरंग क्षेत्र में संचालित शासकीय बद्रीप्रसाद पीजी कालेज में पीजीडीसीए और डीसीए की सीट बढ़ने से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। राज्य शासन की इस पहल पर छात्राओं सहित अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने खुशी जताते हुए मंत्री डॉ. डहरिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।

इसे भी पढ़ें
कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह