jobs Recruitment Chhattisgarh
jobs Recruitment Chhattisgarh

बीजापुर । जिले के उसूर ब्लॉक मुख्यालय आवापल्ली में बीते दिन रोजगार मेला सह-लोन मेला का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों के साथ ही युवाओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।

इस मौके पर विभिन्न हितग्राहीमूलक और स्वरोजगार योजनान्तर्गत ऋण के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। वहीं निजी प्रतिष्ठान द्वारा सुरक्षा गार्ड तथा सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए युवाओं से आवेदन पत्र प्राप्त किया गया। जिसके तहत् जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत 52, मत्स्यपालन हेतु 10, पशुपालन के लिए 12, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के स्वरोजगार योजनान्तर्गत 63 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ। वहीं भारतीय स्टेट बैंक एवं यूनियन बैंक द्वारा 9 ऋण प्रकरण स्वीकृत किया गया।

इसके साथ ही भारतीय स्टेट बैंक तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा 10 स्वीकृत प्रकरणों के हितग्राहियों को ऋण वितरित किया गया। जिला रोजगार कार्यालय को निजी प्रतिष्ठान में सुरक्षा गार्ड तथा सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती के लिए 73 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इस मौके पर सीईओ जनपद पंचायत श्री एसबी गौतम, सहायक संचालक कौशल विकास श्री गौरव पांडे सहित उद्योग, मत्स्यपालन, पशुपालन, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति एवं रोजगार कार्यालय के जिला स्तरीय अधिकारी और बैंकर्स मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें  रायपुर : छत्तीसगढ़ के तीन शासकीय जिला अस्पतालों को उत्कृष्ट गुणवत्ता प्रमाण पत्र

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *