WhatsApp Group

लापता युवक की मिली सड़ी-गली लाश
लापता युवक की मिली सड़ी-गली लाश

दुर्ग । उरला शराब भट्ठी के पास एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। लाश दो दिन पुरानी होने से काफी सड़ गई थी। शव के धड़ को कुत्तों ने बुरी तरह नोच खाया था। सूचना मिलने पर मोहन नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भेजा गया। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शव की शिनाख्त बांबे आवास निवासी आकाश साहू के रूप में की है। आकाश साहू (22) पुत्र दुर्गा प्रसाद साहू को उसके परिजन दो दिन से तलाश कर रहे थे।

परिजनों ने पूछताछ में बताया कि आकाश दो दिन पहले वह घर से बिना बताए चला गया था। जब वह काफी देर बाद भी घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि कुत्तों ने शव का फेफड़ा सहित गले तक का भाग नोच खाया था। उसके मुंह को भी बुरी तरह नोचा था। शव को देख उसकी पहचान करना मुश्किल था। फिर भी किसी तरह उसके हुलिए और कपड़ों से उसकी पहचान कराई गई और उसके परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक यदि एक दिन और शव न देखा जाता तो उसका कुछ भी नहीं मिलता और उसकी पहचान करना भी मुश्किल होता।

इसे भी पढ़ें  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विजयदशमी पर किया शस्त्र पूजन: मां दुर्गा से मांगी राज्य की खुशहाली

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *