विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिले में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिले में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ

Estimated reading time: 3 minutes

नारायणपुर, 6 जून 2021- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा और संर्वधन के साथ-साथ जिले को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए जिला मुख्यालय के समीप ग्राम कुरुषनार में पौधा रोपण कर पौधा रोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति श्यामवती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेंडी, कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने पौधा रोपण कर पौधा रोपण अभियान की शुरूवात की। इस अवसर पर मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री पोषण चंद्राकर, एसडीएम श्री दिनेश नाग सहित जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों ने भी विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर पौधा रोपण अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति श्यामवती नेताम ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधा रोपण अभियान की शुरूवात एक सराहनीय पहल है। उन्होने कहा कि आज की परिस्थिति में पौधा रोपण की अत्यधिक आवश्यकता है। पौधे बड़े होकर वृक्ष बनकर प्राणवायु प्रदान करेंगे। कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि जिले को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए बडी संख्या में फलदार एवं छायादार पौधे लगाएं जाएंगे। इस हेतु जिले में बडे पैमाने पर पौधे उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पौधो की देख-भाल और उनका संरक्षण तथा संवर्धन प्राथमिकता है। उन्होने पर्यावरण संरक्षण और संर्वधन के लिए आम लोगों को भी बड़ी संख्या में पौधा रोपण करने का आग्रह किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री पंडी राम वड्डे, जनपद सदस्य श्री मानकेर नाग, संयुक्त कलेक्टर सुश्री निधि साहू, डिप्टि कलेक्टर श्री गौरी शंकर नाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *