बिलासपुर ।    अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिल्हा से प्राप्त जानकारी के अनुसार छ.ग. नियंत्रण आदेश 2016 की कंडिका 9 के तहत नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम पंचायत रहंगी के ग्राम इन्द्रपुरी, एवं ग्राम पंचायत कड़ार के ग्रामभाठापारा  में प्रस्तावित है। जिसके संचालन हेतु स्थानीय ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समिति, अन्य सहकारी समिति, राज्य विनिर्दिष्ट उपक्रम, वन सुरक्षा समिति से 10 अगस्त 2021 तक आवेदन पंत्र आंमत्रित है।

आवेदन पत्र 10 अगस्त 2021 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिल्हा में कार्यालयीन समय पर स्वीकार किया जाएगा। निजी व्यक्ति के आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। शासकीय उचित मूल्य की दुकान स्थित ग्राम पंचायत के आवेदकों के आवेदन पत्र पर सर्वप्रथम विचार किया जाएगा।

महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समिति, अन्य सहकारी समिति, राज्य विनिर्दिष्ट उपक्रम, वन सुरक्षा समिति के मामले में पंजीयक फर्म एवं सोसायटी व उप पंजीयक, समितियों के रजिस्टार के विज्ञाापन जारी तिथि से तीन माह पूर्व का पंजीयन का सत्यापित छायाप्रति होना आवश्यक है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समिति, अन्य सहकारी समिति, राज्य विनिर्दिष्ट उपक्रम, वन सुरक्षा समिति का बचत बैंक खाता संचालन एवं छःमाह का स्टेटमेंट होना चाहिए। महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समिति, अन्य सहकारी समिति, राज्य विनिर्दिष्ट उपक्रम, वन सुरक्षा समिति के मामले में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु समूह या समिति का सहमति प्रस्ताव तथा ग्राम पंचायत के मामले में ग्राम पंचायत का सहमति प्रस्ताव आवश्यक होगा।

Related

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *