सहायक ग्रेड-3 की लिखित परीक्षा 16 जनवरी को
सहायक ग्रेड-3 की लिखित परीक्षा 16 जनवरी को

अम्बिकापुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 9 जनवरी 2022 को आयोजित उशिक्षक पात्रता परीक्षा में 13 हजार 178 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि 6937 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दो पाली में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 20 हजार 115 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक 22 परीक्षा केन्द्रों में एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 02ः00 बजे से शाम 4ः45 बजे तक 17 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित हुई।

परीक्षा के नोडल अधिकारी श्री प्रवीण भगत ने बताया कि प्रथम पाली में 10858 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 7040 ने परीक्षा दी तथा 3818 ने परीक्षा नही दी । द्वितीय पाली में 9257 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 6138 ने परीक्षा दी और 3119 ने नहीं दी। परीक्षा केंद्रों में कोविड गाइडलाइन का पालन किया गया । सभी सभी परीक्षार्थियों ने मास्क पहन कर परीक्षा दी।

इसे भी पढ़ें  Tintini Rock, Ambikapur

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *