नई दिल्ली। दिल्ली सरकार स्कूलों को दोबारा शुरू करने से पहले शिक्षक, स्टाफ और स्टूडेंट्स के फुल वैक्सीनेशन के पक्ष में है. इसके लिए अब दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे अपने शिक्षकों का वैक्सीनेशन 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित करें. निदेशालय ने नोटिस जारी कर कहा है कि जिन सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अभी तक वैक्सीन की पहली डोज़ नहीं लगी है, वे सुनिश्चित करें कि अगले 15 दिनों में उन्हें वैक्सीन की पहली डोज़ लग जाए. जो पहली डोज़ लगवा चुके हैं वे समय से दूसरी डोज़ लगवाएं यह भी सुनिश्चित करना होगा. नोटिस में कहा गया है कि स्टाफ और टीचर्स को जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.

इसे भी पढ़ें  BREAKING NEWS आफत की बारिश… रायगढ़ में भूस्खलन… अब तक 44 लोगों की मौत…

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *