WhatsApp Group

सस्ते दर पर भवन प्राप्त करने का सुनहरा अवसर
सस्ते दर पर भवन प्राप्त करने का सुनहरा अवसर

रायगढ़ ।  छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत रायगढ़ जिले में भवनों का निर्माण कर आवासीय कालोनी विकसित किया गया है, जिसमें कुछ भवन रिक्त है। रिक्त भवनों का प्रथम आओ प्रथम पाओ एवं ऑफर के आधार पर विक्रय किया जा रहा है।

किसी भी हितग्राही को खरसिया शहर से लगी कालोनी में भूखण्ड/प्लाट की आवश्यकता हो तो वे उक्त कालोनी में ऑफर आधार पर विक्रय प्लाट उपलब्ध है। इसी तरह रायगढ़ शहर में अटल विहार योजना कोतरा रोड, भवानी शंकर षड़ंगी नगर चांदमारी फेस-1, पं.दीनदयाल छोटे अतरमुड़ा फेस-1, पुसौर, धरमजयगढ़ में भी भवन उपलब्ध है। साथ ही जशपुर शहर, पत्थलगांव, कुनकुरी एवं बगीचा में भी भवन उपलब्ध है।

भवन/भूखण्ड के ऑफर 15 दिवस तक प्राप्त कर खोले जायेंगे तथा उच्चतम दर को स्वीकृत कर आबंटन की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही प्रथम आओ प्रथम पाओ के भवन प्राथमिकता अनुसार प्रथम पंजीकृत हितग्राही को आबंटित किए जायेंगे। इच्छुक हितग्राही नियमानुसार आवेदन संपदा अधिकारी छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संपदा प्रबंधन प्रक्षेत्र, रायगढ़ में जमा कर सकते है।

इसे भी पढ़ें  जगदलपुर कार शोरूम चोरी: पुलिस ने दो आरोपियों को मध्य प्रदेश से किया गिरफ्तार

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *