लाइफ लाइन शिविर कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सक आज से करेंगे आंखों की सर्जरी
लाइफ लाइन शिविर कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सक आज से करेंगे आंखों की सर्जरी

सूरजपर । लाइफ लाइन एक्सप्रेस का मकसद देश के दुर्गम इलाकों में जहां मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, ऐसे बच्चे और बुजुर्ग जो अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं उन लोगों को त्वरित उन्नत सर्जिकल ईलाज निःशुल्क उपलब्ध कराना है। इस अत्याधुनिक रेल के ऑपरेशन थिएटर में मोतियाबिंद, मुड़े हुए पैर, कटे-फटे होंठ, कान, दांत, जैसे ऑपरेशन किए जाते हैं। विश्रामपुर रेलवे स्टेशन में आज इसका शुभारंभ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के द्वारा महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण पश्चात् पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव एवं लाइफ लाइन एक्सप्रेस के उपस्थित डॉक्टरों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् डीएस मिश्रा 92 वर्ष के सेवानिवृत्त प्रधान पाठक सूरजपुर एवं श्रीमती भगवती राजवाड़े जो आज ही मां बनी है, अपने बच्चे दिव्यांशु एवं श्री हरुनी सिंह के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने शिशुवती मॉ को दिव्यांशु के लिए झुला एवं कपडे़ भेट किया।  

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आए मरीजों और उनके परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की मंशा है कि 20 दिनों तक जिले में जिले समेत संभाग के अधिक से अधिक मरीजों को लाभ मिल सके ऐसा प्रयास किया जा रहा है। यहां के डॉक्टर आप की जांच करेंगे और बाहर से आए विशेषज्ञ डॉक्टर ऑपरेशन कर आपको चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ही नहीं बल्कि व्यापारिक संगठन, सामाजिक संस्था, एनजीओ, नर्सेस, शिक्षक, स्काउट गाइड, इस कार्यक्रम को सफल करने में एनसीसी के बच्चों के अलावा अन्य लोगों का भी सहयोग करने आपकी सेवा में लगे हैं।

उन्होने लाइफ लाइन के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा जिले को नया आयाम देने आए सभी डॉक्टरो को बधाई दी तथा सभी डॉक्टर एवं नागरिक जनों को किताब भेंट कर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिविर के आयोजन की जानकारी अपने रिश्तेदारो, परिजनों एवं अन्य लोगो को प्रचार-प्रसार कर जानकारी देने कहा जिससे अधिक से अधिक लोगो को लाभ मिल सके। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आपको समुचित सुविधा देने लगा हुआ है। जिला पंचायत सीईओ ने सभी आये हुए अतिथियो को स्वागत करते हुए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने कहा। उन्होने शिविर के लिये सभी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कर लिया गया है।     

कलेक्टर ने समस्त व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सभी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने कहा। मरीजों का पंजीयन, जांच उपरांत भर्ती करने वालों की सूची तैयार करना, उनको ऑपरेशन के लिए भेजने तथा मरीजो के लिए खाने, पीने की व्यवस्था का विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को ऐसे मरीज मरीजों की सूची तैयार करने कहां जिनके साथ उनके कोई परिजन ही नहीं आए हैं, उन्हें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है और ऐसे मरीजों को वालंटियर को साथ देने के लिए निर्देश दिए। लाइफ लाइन एक्सप्रेस परिसर में मरीजों के पंजीयन काउंटर बनाए जाने के साथ ही बीपी, शुगर जांच, ओपीडी, वितरण तथा  परीक्षण कक्ष मनाया गया है।  

लाइफ लाइन शिविर कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे 27 से  आंखों की सर्जरी  आज लाइफ लाइन एक्सप्रेस निःशुल्क शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमें चिन्हाकित मोतियाबिंद मरीजों की जांच एवं सर्जरी के लिए मुंबई व अहमदाबाद से विशेषज्ञ नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. भव्या कोगानी, डॉ. पूनम शाह, डॉ. दोनिका पटेल एवं डॉ. साक्षी मिश्रा की टीम द्वारा इलाज की जाएगी। आज 700 से अधिक लोगों का पंजीयन हुआ जिसमे 50 से अधिक लोगों को समाचार लिखे जाने तक भर्ती कराया गया है, जिनका जांच कर 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक उनके आंखों की सर्जरी कर लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।   कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आंख एवं मोतियाबिंद की जांच कराने आए सोनपुर निवासी जगदीश चंद्र प्रसाद सहित अन्य लोगों, परिजनों से बात बड़ी आत्मीयता एवं सरलता से हालचाल जाना तथा परेशानी एवं समस्या को अवगत कराने कहा। जगदीश चंद्र एवं उनके परिजनों ने बताया कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिविर में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा हमारे लिए लाभकारी है। उन्होंने चिकित्सा सुविधा के लिए लाइफ लाइन एक्सप्रेस की टीम, चिकित्सा स्टाफ, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन को सुविधा उपलब्ध कराने कृतज्ञता प्रकट किया है।