pension
pension

कार्रवाई उपरान्त प्रकरणों का हुआ त्वरित निराकरण सूरजपुर/16 अगस्त 2021  जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जिला प्रशासन के द्वारा ‘आपका प्रशासन आपके द्वार’ कार्यक्रम जन संवाद का आयोजन चलाया जा रहा है।

जिला प्रशासन के द्वारा 13 अगस्त 2021 को लगाया गया था जिसमें प्राप्त आवेदनों का निराकरण नहीं हो पाया था। कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव को कलेक्टर ने जिला सीईओ को निलम्बित करने के निर्देश दिये थे तथा लम्बित प्रकरणों को निराकरण करने कहा गया था, इसी तारतम्य में जिला प्रशासन के माध्यम आज ग्राम पंचायत भुवनेश्वरपुर जनपद पंचायत रामानुजनगर में जिला प्रशासन द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

जिस शिविर में सामाजिक सहायता कार्यक्रम योजना अंतर्गत संचालित पेंशन योजना के 37 आवेदन पत्र एवं राशन कार्ड बनाये जाने हेतु 28 आवेदन पत्र कुल 65 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ। स्थल पर परीक्षण उपरान्त इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के 08, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन के 03, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन के 02, मुख्यमंत्री पेंशन के 16 आवेदनों का निराकरण किया गया।

इसी प्रकार 02 नवीन राशन कार्ड एवं 28 राशन कार्डो में नाम जोडने की कार्यवाही की गई। प्राप्त आवेदन पत्रों में से 08 आवेदन पत्र अपात्र पाया गया।