शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मशरूम उत्पादन की ली प्रशिक्षण
शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मशरूम उत्पादन की ली प्रशिक्षण

सूरजपुर ।  शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एम.एस.सी. द्वितीय सेमेस्टर वनस्पति शास्त्र के 20 नियमित विद्यार्थियों ने मशरूम उत्पादन का 13 से 18 सितम्बर तक 6 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. एस.एस. अग्रवाल एवं श्री टी. आर. राहंगडाले विभागाध्यक्ष वनस्पतिशास्त्र विभाग के निर्देशन में विद्यार्थियों ने मशरूम उत्पादन केन्द्र ग्राम तिलसिवां, जनपद पंचायत सूरजपुर में प्रशिक्षण प्राप्त किया।   प्रशिक्षण में विहान योजना के अंतर्गत संचालित मशरूम उत्पादन इकाई की सभी महिला सदस्यों ने सहयोग किया। श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, जिला मिशन प्रबंधक जिला पंचायत, श्री विनित कुमार दुबे जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला पंचायत एवं श्री सर्वजीत सिंह विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक जनपद पंचायत प्रशिक्षण में सराहनीय योगदान रहा। उपरोक्त प्रशिक्षण से विद्यार्थियों ने मशरूम उत्पादन करने का कौशल विकसित हुआ है, जिससे वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकंेगे।