सुपोषण की अलख जगाता रथ पहुंच रहा द्वार-द्वार
सुपोषण की अलख जगाता रथ पहुंच रहा द्वार-द्वार

सूरजपुर । कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में सुपोषण रथ के माध्यम से पोषण की जानकारी जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में दी जा रही है। सुपोषण की अलख जगाता रथ द्वार-द्वार पहुंच रहा है जहां ग्राम पंचायतों में सुपोषण रथ को तिलक लगाकर स्वागत किया जाता है। ग्रामवासी रथ के माध्यम से पोषण के पांच सूत्रों, कुपोषण के प्रति बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल, स्वस्थ गर्भावस्था के लिए आहार संबंधित आवश्यक संदेश प्राप्त कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि 3 सितम्बर को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय से सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर बिहारपुर सहित ओड़गी विकासखण्ड में प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया था। ओड़गी विकासखण्ड में सुपोषण रथ बिहारपुर, ठाड़पाथर, खैरा, बांक एवं खोड़ सहित टमकी, करवां, खर्रा, ओड़गी व अन्य पंचायतो में पोषण का संदेश देते हुए भ्रमण किया। इसी क्रम में 07 सितम्बर से भैयाथान विकासखण्ड में सुपोषण रथ के माध्यम से पोषण संदेश दिया जाएगा। पोषण माह के तहत पोषण रथ 30 दिनों तक जिले के विभिन्न प्रखंड, पंचायत व गांवों में जाकर आम जनों को जागरूक करेगा। इसके माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों में होने वाले गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।