स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिला प्रशासन टीम ने ग्रामीणजनों की सुनी समस्याएं
स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिला प्रशासन टीम ने ग्रामीणजनों की सुनी समस्याएं

सूरजपुर ।  जिले के सुदूर क्षेत्र प्रतापपुर विकासखंड के ग्रामीणों के बीच मांग एवं शिकायतों के त्वरित निदान हेतु आपका प्रशासन आपके द्वार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं जिला प्रशासन की टीम बालक छात्रावास जजावल में रात्रि विश्राम कर समस्याओं को सुना। स्कूल शिक्षा मंत्री ने बालक छात्रावास एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में हाई मास सोलर लाईट लगाने की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने छात्रावास के आधुनिकीकरण के लिए किचन, बेड और स्टडी रूम, वॉलीबॉल कोट, गार्डन डेवलपमेंट, वॉल पेंटिंग, पानी के लिए आरओ सेट एवं टीवी तथा डाइनिंग हॉल की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने पुराने स्कूल भवन को मरम्मत करने तथा सामुदायिक शौचालय की स्वीकृति प्रदान की। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने छात्रों को तकनीकी शिक्षा के लिए कम्प्यूटर लैब की स्वीकृति दी। वहीं उन्होंने गौठान में स्व सहायता महिला समूहों के लिए शेड निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। स्कूल शिक्षा मंत्री ने जजावल रोड एवं घाट मरम्मत करने तथा जजावल से गोरगी तक एवं अन्य सड़क मार्ग विकास कार्य की स्वीकृति दी। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी  ग्रामीणजनों से कोरोना वैक्सीन लगवाने अपील की।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण जनों के मांगो, शिकायतों, समस्याओं का निराकरण करने हेतु ग्रामीणों से संवाद कर राजस्व मामले, फौती सहित अन्य प्रकरणों की प्रक्रिया की जानकारी देकर ग्रामीण जनों को जागरूक किया जा रहा है। शिविर के दौरान पेंशन, राशन कार्ड, मजदूरी भुगतान, बिजली समस्या, सड़क एवं पुलिया निर्माण, डबरी एवं कूप निर्माण, राजस्व मामलों के प्रकरणों के आवेदन प्राप्त हुए जिनमें कुछ आवेदन के त्वरित निराकरण किया जा रहा है। शेष बचे आवेदनों को निराकरण करने संबंधित विभाग को समयावधि में निराकरण करने के निर्देश दिए जा रहे है। आज के जनसंवाद शिविर में जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन मरावी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुये।    कलेक्टर ने ग्रामीण जनों के समस्याओं मांगों को सुनकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जनसंवाद शिविर में विभिन्न प्रकार के आवेदन प्राप्त हुए हैं, उसे निर्धारित समय में निराकरण किया जाएगा तथा संबंधित विभाग को निराकरण करने के निर्देश दिए। प्रशासनिक अमला आपके द्वार पहुँच कर समस्याओं का निराकरण कर रहा है। उन्होंने ग्रामीण जनों को निर्धारित अवधि में निराकरण नहीं होने पर पंचायत भवन में अंकित हेल्पलाइन नंबर में बताने कहा। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि गण जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी  सहित ग्रामीण उपस्थित थे।