​​​​​​​महाननदी के 100 हेक्टेयर रकबा में 1.67 लाख पौधों का रोपण
​​​​​​​महाननदी के 100 हेक्टेयर रकबा में 1.67 लाख पौधों का रोपण

रायपुर । राज्य में चालू वर्षा ऋतु के दौरान नदी तट वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत महानदी के 52 हेक्टेयर रकबा में 57 हजार 200 पौधे तथा महाननदी के 100 हेक्टेयर रकबा में 01 लाख 10 हजार पौधे का रोपण किया गया है। गौरतलब है कि वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में इस वर्ष नदी तट वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 28 विभिन्न नदियों के तट पर लगभग 11 लाख पौधों का रोपण हुआ है। 

प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि इनमें कांकेर वन मंडल के अंतर्गत महानदी के डेल्टा बाड़ाटोला में 15 हेक्टेयर रकबा पर 16 हजार 500 पौधे तथा डेल्टा अरौद के 8 हेक्टेयर रकबा में 8 हजार 800 पौधे और महानदी तट अरौद के 5 हेक्टेयर रकबा में 5 हजार 500 पौधों का रोपण किया गया है। इसके अलावा महानदी के तट पर ही महासमुंद वन मंडल के अंतर्गत बरबसपुर के 14 हेक्टेयर रकबा में 15 हजार 400 पौधे तथा नांदगांव के 10 हेक्टेयर रकबा में 11 हजार पौधों का रोपण हुआ है। इसी तरह बलरामपुर वन मंडल के अंतर्गत महाननदी के तीन अलग-अलग स्थलों पर कुल 100 हेक्टेयर रकबा में एक लाख 10 हजार पौधों का रोपण किया गया है।