प्राकृृतिक आपदा पीड़ित परिवारों के 28 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत
प्राकृृतिक आपदा पीड़ित परिवारों के 28 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से पीड़ित सात परिवारों को 28 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। बस्तर जिले के दरभा विकासखण्ड के ग्राम पखनार निवासी दुर्जन मरकाम की सांप काटने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती कुम्मे मरकाम को, तहसील बास्तानार ग्राम बडेकाकलूर के निवासी मनकू राम की सांप काटने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती बुधरो को, बस्तर तहसील के ग्राम केशरपाल निवासी श्रीमती हीरामणी यादव की सांप काटने से मृत्यु होने पर उनके पति श्री इश्रोराम यादव को, तहसील दरभा के ग्राम गिदावली के निवासी श्री सुकडा वेट्टी की सांप काटने से मृत्यु होेने पर उनके पुत्र रामधर वेट्टी को, तहसील बास्तानार के ग्राम वाहनपुर निवासी श्रीमती  सोमारी बेको की सांप काटने से मृत्यु होने पर उनके पति राजकुमार बेको को, तहसील जगदलपुर के जवाहर नगर निवासी श्री विवेक दुबे की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री रमाशंकर को और ग्राम कलचा के निवासी जगमोहन की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके परिजनों को  4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृती दी गई है।