WhatsApp Group

education, 29 तारीख से खुलेंगे स्कूल…खत्म होगा वर्क फ्रॉम होम…
education, 29 तारीख से खुलेंगे स्कूल…खत्म होगा वर्क फ्रॉम होम…

राजधानी दिल्ली में 29 नवंबर से सभी स्कूल और कॉलेज खुल जाएंगे. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह भी कहा कि सरकार, निर्माण और ध्वस्त करने संबंधी कार्यों पर लगे प्रतिबंध शर्तों के साथ हटा चुकी है. इसके लिए जो नियम तय हुए हैं उनका पालन करना जरूरी होगा.

नए आदेश के तहत अब 29 नवंबर से वर्क फ्रॉम होम वाले सरकारी कर्मचारी पहले की तरह नियमित दफ्तर आएंगे. इसी के साथ सरकार ने लोगों को मेट्रो समेत ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अपील की है. मंत्री गोपाल राय ने ये भी कहा कि कई जगह मेट्रो के लिए शटल बस सेवा की शुरुआत जल्द ही की जाएगी.

सरकारी फैसले के तहत फिलहाल 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक गैर जरूरी सेवाओं में लगे सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को ही एंट्री दी जाएगी. यानी पेट्रोल और डीजल से चलने वाले ट्रकों पर प्रतिबंध जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें  जांजगीर-चांपा : रुचि अभिव्यक्ति न्यूनतम दरों , खोखरा बसाहट,कृषि उपज मंडी, छात्रावास आदि में मिली रनिंग वाटर पेयजल की प्रशासकीय स्वीकृति

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *