सीएमएचओ कार्यालय में हर बुधवार को संविदा भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू
सीएमएचओ कार्यालय में हर बुधवार को संविदा भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू

कवर्धा। कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम कार्यालय परिसर में 3 जनवरी 2022 सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एन.आई.आई.टी., भिलाई द्वारा रिलेशनसीप मैनेजर के 20 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 10वीं-50, 12वीं-50, स्नातक-50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण हो, कार्यानुभव 0-2 वर्ष, वेतन 2.4-2.6 लाख रूपए प्रतिवर्ष, आयुसीमा 19 से 25 वर्ष, कार्यक्षेत्र संपूर्ण छत्तीसगढ़) पर भर्ती किया जाना है। नियोजक से प्राप्त जानकारी अनुसार चयनित अभ्यर्थी को 2 माह का ऑनलाईन प्रशिक्षण कम क्लॉस दिया जाएगा तथा तीसरे माह से सीधे विभिन्न निजी बैंकिंग संस्थान में ज्वाईनिंग दिया जाएगा। ऑनलाईन प्रशिक्षण कम क्लॉस हेतु चयनित अभ्यर्थी से निर्धारित फीस 11,800 तथा प्रशिक्षण के पश्चात 82,600 रूपए कुल 94,400 रूपए फीस लिया जाएगा। फीस एक मुश्त न दे सकने की स्थिति में नियोजक द्वारा लोन की सुविधा दी गयी है तथा लोन की कटौती अभ्यर्थी के वेतन से किया जाएगा। जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य व अन्य जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, 2 पासपोर्ट साईज फोटो व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है।

इसे भी पढ़ें  Rani Dahara Waterfall (रानीदरहा जलप्रपात), Kabirdham

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *