9वीं के छात्र के किडनैपर्स गिरफ्तार
9वीं के छात्र के किडनैपर्स गिरफ्तार

बिलासपुर । बिलासपुर में 9वीं के छात्र के अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। सात में से तीन आरोपी छात्र के गांव के ही हैं। रुपए के लालच में उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्र का अपहरण किया था। आरोपियों ने मंगलवार सुबह ट्यूशन से घर लौट रहे 15 साल के छात्र का अपहरण कर लिया था।

तखतपुर निवासी शशिकांत पांडेय का 15 साल का बेटा हिमालया पांडेय 9वीं का छात्र है। रोज की तरह सुबह 10 बजे ट्यूशन के लिए निकला था। 11:30 बजे वह वापस आ जाता था लेकिन मंगलवार को घर नहीं लौटा। परिजन ने सोचा कि दोस्तों के साथ कहीं घूमने चला गया होगा। जब वह शाम 4 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परेशान परिजन ट्यूशन टीचर अरविंद तिवारी के पास पहुंचे। उन्होंने हिमालय के समय पर घर न आने की बात कही। इस बीच शशिकांत के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने उनके बेटे का अपहरण करने और 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की।

इसे भी पढ़ें  मुख्यमंत्री ने सभी शासकीय भवनों में तड़ित चालक लगाने के दिए निर्देश

शशिकांत के मुताबिक, अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम न देने पर हिमालया को जान से मारने की धमकी भी दी थी। शशिकांत ने तत्काल इसकी सूचना SP दीपक झा को दी। अपहरण व फिरौती का मामला सामने आते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई। CCTV फुटेज की जांच और साइबर सेल की मदद से अपहरण कर्ताओं का लोकेशन ट्रेस किया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने छात्र को सुरक्षित बरामद कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से फिरौती की मांग के लिए यूज किए गए सिम कार्ड, मोबाइल, बाइक एवं चाकू सहित अन्य सामान बरामद किया।

IG रतनलाल डांगी और SP दीपक झा ने बताया कि अपहरण कर्ताओं ने छात्र को सकरी क्षेत्र के सैदा गांव में एक सुनसान जगह पर निर्माणाधीन मकान में बंधक बनाकर रखा था। अपहरणकर्ता पुलिस को गुमराह करने के लिए शशिकांत के फोन पर कॉन्फ्रेंस कॉल कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि फिरौती की मांग के बाद दोबारा जब शशिकांत के मोबाइल पर कॉल आया तो हिमालया की मां ने बात की। उन्होंने बात करने वाले युवक की आवाज को पहचान लिया और इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शक के आधार पर जरहागांव के सेमरसल से दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सख्ती बरतने पर उन्होंने अपहरण की बात कबूल कर ली और अपने साथियों के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस अपराधियों तक पहुंची और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।

इसे भी पढ़ें  Bilaspur Railway Station

अपहरण की सूचना मिलते ही SP दीपक झा ने जिले के सभी अफसरों के साथ ही थाना प्रभारी व साइबर सेल की टीम को इस मामले की जांच कर अपहरण कर्ताओं की धर-पकड़ करने के निर्देश दिए। इस दौरान SP झा खुद तखतपुर में कैंप कर पल-पल की जानकारी लेते रहे और मार्गदर्शन देते रहे। इस दौरान एडिशनल SP ग्रामीण रोहित झा, एडिशनल SP शहर उमेश कश्यप, कोटा SDOP आशीष अरोरा के साथ ही निरीक्षक कलीम खान, निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उपनिरीक्षक मनोज नायक, उपनिरीक्षक सागर पाठक, उपनिरीक्षक प्रसाद सिन्हा, आरक्षक तरुण केशरवानी, आरक्षक मुकेश वर्मा, तदबीर पोर्ते, सोनू पाल, दीपक यादव, जय साहू, अभिजीत सनत, सुनील सूर्यवंशी, किशन राय, दीपक उपाध्याय, सुनील पटेल सहित अन्य इस मामले की जांच में जुटे रहे। उनकी सक्रियता व तत्परता को देखते हुए IG रतनलाल डांगी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा
की है।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़: दफ्तर के प्यून ने रचा इतिहास, सीजीपीएससी परीक्षा में पाई सफलता

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *