बीजापुर ।  छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी  के तहत् गोधन न्याय योजनांतर्गत जनपद पंचायत भोपालपटनम के ग्राम अर्जुनल्ली की आलोचना यालम जो बिहान योजना के इंद्रा स्व सहायता समूह से जुड़ी है, उसने ग्राम अर्जुनल्ली गौठान में लगभग 6 माह में 37223 किलोग्राम गोबर का विक्रय किया, जिसके एवज में शासन द्वारा निर्धारित 2 रुपए  प्रति किलोग्राम की दर से कुल 74 हजार 446 रुपए प्राप्त हुआ। उक्त प्राप्त धनराशि के कुछ रुपयों से आलोचना ने अपनी दैनिक जरुरतों को पूरा किया एवं लगभग 40 हजार रुपये से अपना स्वयं का एक निजी किराना दुकान खोला। आलोचना कहती हैं कि समूह से जुड़ने के पूर्व वह एक शिक्षित बेरोजगार थी, बिहान योजना से जुड़े हुए लगभग 2 वर्ष हो गये। बिहान योजना से जुड़कर गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर विक्रय किया और प्राप्त राशि से स्वयं स्वरोजगार के रुप मे किराना दुकान खोल अपने पैरों पर खड़े हो पाई हूॅ। किसी दूसरे पर आश्रित नही हॅू। आलोचना बताती है कि किराना दुकान से वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 250-300 रुपये प्रतिदिन और इस प्रकार प्रतिमाह 7500-9000 रुपये की आमदनी हो जाती है। बिहान योजना से जुड़कर आजीविका गतिविधि से अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर पायी हॅू।

इसे भी पढ़ें  Nimbi Waterfall Bijapur

Related

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *