छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत से दो चोर फरार हो गए हैं! इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए एएसआई राजेश यादव और आरक्षक अशोक एक्का को निलंबित कर दिया है, और दो पुलिसवालों को लाइन अटैच किया है।
चोरी के मामले में थे गिरफ्तार
कांसाबेल थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों महेंद्र साय और सूरज यादव को गिरफ्तार किया था। पुलिस चोरी का माल बरामद करने के लिए उनके साथ जा रही थी।
कैसे फरार हुए चोर?
एएसआई राजेश यादव के साथ प्रधान आरक्षक जोस्टीन तिर्की, आरक्षक अशोक एक्का, और नगर सैनिक जोगेन्द्र यादव थाने के वाहन में बैठकर रवाना हुए थे। एक आरोपी के घर से चोरी का माल बरामद करने के बाद दूसरे आरोपी के घर चोरी सामान बरामद करने जा रहे थे। कुछ दूर जाने के बाद आरोपियों ने रास्ते में वाहन के पीछे बैठे आरक्षक अशोक एक्का के हाथों से हथकड़ी को ज़ोर से खींचा और गाड़ी से कूदकर जंगल की ओर भाग गए।
पुलिस की कार्रवाई
एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले सहायक उप निरीक्षक राजेश यादव और आरक्षक अशोक एक्का को निलंबित कर रक्षित केंद्र जशपुर भेजा गया है। इसके साथ ही प्रधान आरक्षक जोस्टीन तिर्की को रक्षित केंद्र अटैच करते हुए नगर सैनिक जोगेन्द्र यादव को नगर सेना कार्यालय भेज दिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।











