वाणिज्यकर, उद्योग एवं आबकारी मंत्री और बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज जगदलपुर के शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री श्री लखमा ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया। उन्होंने कुपोषण मुक्ति अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित भी किया। उल्लेखनीय है कि कुम्हारपारा स्थित इस शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के शुभारंभ होने से आस-पास के सात वार्डों के निवासियों को उनके घर के निकट ही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।
जगदलपुर आयुर्वेद चिकित्सालय में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ
इस अवसर पर सांसद बस्तर श्री दीपक बैज, विधायक चित्रकोट श्री राजमन बेंजाम, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम सभापति श्रीमती कविता साहू सहित संभाग आयुक्त श्री जीआर चुरेन्द्र, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. जीआर नेताम एवं शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक श्री पीडी बस्तिया एवं जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।