WhatsApp Group

बारिश में ढह गया था अनाथ बच्ची का घर, पुलिस के द्वारा बना नया मकान, गृह प्रवेश में छलक पड़े आंसू
बारिश में ढह गया था अनाथ बच्ची का घर, पुलिस के द्वारा बना नया मकान, गृह प्रवेश में छलक पड़े आंसू

श्री प्रयास में अध्ययनरत अनाथ बच्ची का मकान बारिश के वक़्त ढह गया था । जिसे पुलिस परिवार द्वारा संचालित संस्था श्री प्रयास ने नया मकान बनाकर देने का आश्वासन दिया गया था। जिसे पूरा करते हुए बच्ची को अब नया आशियाना प्रदान किया गया।

नया आशियाना पाने की खुशी में बच्ची अपने भावनाओं को रोक न सकी और आंखें नम हो गईं। जिसे देखकर पुलिस परिवार के उपस्थित सदस्य भी भावुक हो गए। एक और सभी के चेहरे पर मुस्कान इस बात की भी थी पुलिस परिवार ने बच्ची के चेहरे पर वो हल्की मुस्कान लाने में सफल रहे।

पुलिस परिवार ने घर का उद्घाटन कर चाबी बच्ची को सौंप दिया। श्री प्रयास में अध्ययनरत बच्चों ने अपनी खुशी से आपस में चंदा इकट्ठा कर उपहार भी दिया।इस कार्य के लिए पुलिस परिवार की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। बता दें कि श्री प्रयास में 400 की संख्या में गरीब बच्चे अध्ययनरत हैं जिन्हें पुलिस परिवार और सहयोगियों द्वारा समय समय पर हर प्रकार से मदद की जाती है।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ी भाषा, संस्कृति को आगे बढ़ाने में साहित्यकारों-भाषाविदों का महत्वपूर्ण योगदान

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *