नक्सलक्षेत्र नारायणपुर में गाँधी जी पदचिन्हों पर चलने का सन्देश देते अबूझमाड़ के नन्हे बच्चे
नक्सलक्षेत्र नारायणपुर में गाँधी जी पदचिन्हों पर चलने का सन्देश देते अबूझमाड़ के नन्हे बच्चे

महात्मा गाँधी जी के 150वीं जयंती के अवसर पर पुरे प्रदेश में सभी स्तरों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. नारायणपुर जिले में इस कार्यक्रम के तहत 150 अबूझमड़िया स्कूली नन्हे छात्रों ने गाँधी जी जैसा वेशभूषा पहन कर ग्राम पंचायत महका स्पोर्ट ग्राउंड से इंडोर स्टेडियम तक पद यात्रा किया. इस पदयात्रा में जिला के गणमान्य नागरिक और अधिकारी भी उपस्थित थे.

यह कार्यक्रम उन लोगों के लिए प्रेरणादायक है.जिन्होंने अशांति और हिंसा के मार्ग को चुना है

इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जनपद अध्यक्ष प्रमिला उइके ने कहा कि हमें क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए गाँधी जी के बताये मार्गों का अनुशरण करना होगा. यह अबूझमाड़ के बच्चों को समझा आ गया. इश्वर कृपा से हमारे भटके हुए भाईयों को भी समझ आएगा

इसे भी पढ़ें  डोर टू डोर हो रहा टीकाकरण, 12 तक चलेगा महाअभियान

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *