WhatsApp Group

jobs Recruitment Chhattisgarh
jobs Recruitment Chhattisgarh

लिखित परीक्षा 17 सितम्बर को

डीएमएफ मद के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में स्टॉफ नर्स, लैब टैक्निसियन, फार्मेसिस्ट और ड्रेसर के पद पर संविदा भर्ती के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कांकेर द्वारा केवल कांकेर जिला के अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा 17 सितम्बर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। जिसके लिए परीक्षा केन्द्र भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांकेर को बनाया गया है।

समस्त पात्र अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाक के माध्यम से उनके पते पर प्रेषित किया गया है, यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश-पत्र डाक के माध्यम से प्राप्त नहीं हो पायी है तो, 16 सितम्बर तक जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 22 में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व अपनी उपस्थिति देना होगा। अभ्यर्थी को प्रवेश-पत्र के साथ अपना पहचान पत्र  जैसे- मतदाता परिचय-पत्र, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, बैंक पासबुक आदि में से किसी भी दस्तावेज की मूलप्रति लाना अनिवार्य होगा।

इसे भी पढ़ें  नैना बनी बस्तर की प्रेरणास्रोत - पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ का किया गया स्वागत और अभिनंदन : एवरेस्ट फतह के बाद नैना का आज नगर आगमन