WhatsApp Group

congress_bjp1_17_10_2019, भाजपा और कांग्रेस दोनों गाँधी जी के मार्ग पर, कांग्रेस का गाँधी विचार यात्रा तो भाजपा का गाँधी जन मताधिकार यात्रा
congress_bjp1_17_10_2019, भाजपा और कांग्रेस दोनों गाँधी जी के मार्ग पर, कांग्रेस का गाँधी विचार यात्रा तो भाजपा का गाँधी जन मताधिकार यात्रा

छत्तीसगढ़ सरकार गाँधी जी के जयंती के अवसर पर 4 अक्टूबर को धमतरी जिला के कंडेल से गाँधी विचार यात्रा की प्रारंभ किया था. जो विभिन्न स्तरों पर पुरे वर्ष भर कार्यक्रमों के रूप में किया जायेगा.

भाजपा भी अब गाँधी विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रही है. सभी वार्डों में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गाँधी जन मताधिकार यात्रा के द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए निकलेंगे.

रायपुर जिला के भाजपा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल का कहना है कि अप्रत्यक्ष चुनाव लोकतंत्र के विरुद्ध है. हमारा उद्देश्य लोगों को उनके मताधिकार के लिए जागरूक करना है.      

इसे भी पढ़ें  ​​​​​​​मंत्री श्री भगत ने ‘बुटेका एनीकट’ और ‘मारागांव तटबंध’ का किया निरीक्षण

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *