upsc_1524852327, 2019 बैच में छत्तीसगढ़ के 4 आई.ए.एस.
upsc_1524852327, 2019 बैच में छत्तीसगढ़ के 4 आई.ए.एस.

भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा 2019 बैच के आई.ए.एस. अफ़सरों को राज्यवार कैडर प्रदान किया गया. दंतेवाडा की नम्रता जैन पहले आईपीएस के लिए चुनी गयी थी मगर दो साल बाद फिर से उसके मेहनत ने उन्हें सफलता दिलाया है. इस बार उन्होंने upsc का परिक्षा उत्तीर्ण कर देश में 12वां स्थान प्राप्त किया है. वर्तित ने 13वां रैंक प्राप्त किया.

< आईएएस नम्रता जैन

छत्तीसगढ़ को चार आईएएस अफसर जिसमे नम्रता जैन को होम कैडर, विश्वदीप को उत्तरप्रदेश, नीलम ललितादित्य को तेलांगना और जीतेन्द्र यादव को हरियाणा कैडर मिला है.        

इसे भी पढ़ें  कोरिया कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक, कई योजनाओं पर दिए निर्देश

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *