WhatsApp Group

 जशपुरनगर 04 मई 2021

रायगढ़ लोक सभा सांसद श्रीमती गोमती साय ने आज बगीचा विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोविड केयर सेंटर के मरीजों के लिए दो इंडक्शन और 10 भाप लेने की मशीन नैबूलाइजर दी है ।इस अवसर पर बगीचा बीएमवो  डॉ सी आर भगत , डॉ अंकिता नेहा मिंज श्री शंकर गुप्ता , हरिनारायण शर्मा, जितेंद्र गुप्ता ,राजू जिन्दल ,वरूण जैन, जितेंद्र साय उपस्थित थे
स.क्र./899/नूतन

Source: http://dprcg.gov.in/