साइकिल से डैम पार करते समय जलस्तर बढ़ने से बह कर नदी के बीच में फंसा
साइकिल से डैम पार करते समय जलस्तर बढ़ने से बह कर नदी के बीच में फंसा

जगदलपुर । बस्तर की जीवन दायिनी कही जाने वाली इंद्रावती नदी के कुंभली डैम में फंसे ग्रामीण को SDRF की टीम ने रविवार शाम रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। ग्रामीण जिस जगह फंसा था, वहां चट्‌टान होने के चलते नाव पहुंचने में दिक्कत हो रही थी। इसके लिए SDRF की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मामला बड़ाजी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर के करपावंड इलाके का रहने वाला चैतूराम कश्यप (52) अपने रिश्तेदारों के घर कुंभली आया हुआ था। इस बीच वह दोपहर में घूमने के लिए साइकिल से निकला।इंद्रावती नदी पर बने डैम के ऊपर पानी बह रहा था। डैम पार करते समय अचानक नदी का जल स्तर और बढ़ गया। इसके चलते ग्रामीण साइकिल सहित पानी के तेज बहाव में बह कर नदी के बीच स्थित चट्टान में फंस गया।

कुछ देर बाद इलाके के ग्रामीण नदी की तरफ आए थे। जिनकी नजर चट्टान पर बैठे ग्रामीण पर पड़ी, तो उन्होंने फौरन इसकी सूचना बड़ाजी थाना के जवानों को दी। जिसके बाद थाना के जवान सहित SDRF का रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा। वहीं घंटों मशक्कत करने के बाद ग्रामीण को बाहर निकाला गया।

इसे भी पढ़ें  जगदलपुर: दिल्ली में नक्सली दहशत की नहीं बल्कि पपीते के मिठास की हो रही चर्चा

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *