बलरामपुर 04 मई 2021

जिल खनिज एवं न्यास मद से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों की पूर्ति हेतु अभ्यर्थियों की पंजीयन सूची सह पात्र-अपात्र सूची जारी कर दी गई है, जिसमें अभ्यर्थी दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत विभिन्न संविदा पदों रेडियोग्राफर 01, स्टॉफ नर्स 04, लैबटेक्नीशियन 05, एएनएम 06, वार्ड ब्वाय 07, वार्ड आया 08, डायलिसिस टेक्नीशियन, सफाईकर्मी महिला 01 तथा सफाईकर्मी पुरूष 01 के कुल 52 पदों की पूर्ति हेतु 13 अप्रैल 2021 को समय सुबह 09.00 बजे से 04.’00 बजे के मध्य कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर में समस्त पदों के पंजीयन हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। विभिन्न पदों हेतु प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत पंजीयन सूची सह पात्र-अपात्र सूची तैयार कर अभ्यर्थियों के अवलोकन एवं दावा-आपत्ति हेतु जिले के वेबसाईट  www.balrampur.gov.in  में प्रकाशित किया गया है। उपरोक्त सूची में यदि किसी अभ्यर्थी को दावा-आपत्ति करना है तो अभ्यर्थी अपना दावा-आपत्ति संबंधित दस्तावेज संलग्न कर ई-मेल आईडी  dm***********@***il.com     में 08 मई 2021 तक कार्यालयीन समय सायंकाल 05.30 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। उपरोक्त ई मेल आईडी के अतिरिक्त किसी भी अन्य माध्यम से दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
समाचार क्रमांक 325/2021

इसे भी पढ़ें  Bastar Palace

Source: http://dprcg.gov.in/