Sports, रोहित-राहुल की बेहतरीन शुरूआत ने दिलाई टीम इंडिया को पहली जीत…
Sports, रोहित-राहुल की बेहतरीन शुरूआत ने दिलाई टीम इंडिया को पहली जीत…

रोहित और राहुल की शानदार शुरूआत से टीम इंडिया को टी20 विश्व कप में आखिरकार पहली जीत मिल ही गई। टीम इंडिया ने अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सुपर 12 के मुकाबले में अफगानिस्तान को 66 रनों से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी।

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए. साथ ही इस मैच से लगभग चार साल बाद लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर दो विकेट चटकाए.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को आज सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 14.4 ओवर में 140 रन जोड़े. रोहित 47 गेंदो में 74 रन बनाकर आउट हुए.

इसे भी पढ़ें  मुख्यमंत्री श्री साय से एशियन मेन्स इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ी श्री जे. भागवत राव ने की सौजन्य मुलाकात

उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं केएल राहुल ने 48 गेंदो में 69 रनों की पारी खेली. इस दौरान राहुल के बल्ले से छह चौके और दो छक्के निकले।

शानदार शुरुआत मिलने के बाद कप्तान कोहली ने विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को तीन नंबर पर भेजा. पंत ने सिर्फ 13 गेंदो में तीन छक्कों की मदद से नाबाद 27 रन बनाए. वहीं चार नंबर पर बैटिंग करने आए हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदो में नाबाद 35 रनों की धुआंधार पारी खेली.

पांड्या के बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकले। वहीं अफगानिस्तान के लिए गुलाबदीन नईब और करीम जनात को एक-एक विकेट मिला.

स्टार स्पिनर राशिद खान को कोई सफलता नहीं मिली. उन्होंने अपने चार ओवर में कुल 36 रन दिए।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *