Preety Zinta, GOOD NEWS : 46 की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनी ये एक्ट्रेस…
Preety Zinta, GOOD NEWS : 46 की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनी ये एक्ट्रेस…

अभिनेत्री प्रीति जिंटा 46 की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रीति जिंटा ने इस बारे में बताया है. जैसे ही सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा ने ये खुशखबरी शेयर की चारों तरफ से उन्हें बधाइयां मिलनी शुरू हो गई.

पति जीन गुडइनफ के संग फोटो शेयर हुए प्रीति जिंटा ने पोस्ट शेयर किया। प्रीति ने जिया गुडइनफ रखा है और बेटे का नाम जय गुडइनफ रखा है. कई मीडिया रिपोट्र्स में ये दावा किया गया है कि प्रीति जिंटा सेरोगेसी के जरिए मां बनीं हैं. हालांकि अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने इस बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी है.

अपने पोस्ट को शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने कैप्शन में लिखा है- सभी को नमस्कार, एक बेहतरीन खबर मैं आपसे शेयर करना चाहती हूं. मैं और जीन बहुत ज्यादा खुश हैं और इतने प्यार की वजह से हमारा दिल आभार से भर गया है क्योंकि अपने परिवार में आज हमने जुड़वा बच्चों जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ का स्वागत किया है.

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ी फिल्म मैं वादा निभाहूं…

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *