भाई की हत्या कर कांस्टेबल पर किया वार
भाई की हत्या कर कांस्टेबल पर किया वार

बिलासपुर । बिलासपुर में मंगलवार दोपहर युवक ने अपने ही छोटे भाई की हंसिया से वार कर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो उन पर आरोपी ने हमला कर दिया। इसमें एक कांस्टेबल घायल हो गया, जबकि थानेदार बाल-बाल बच गए। बाद में शील्ड व हेलमेट मंगाकर पुलिस ने मकान की घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब इस पूरी वारदात का वीडियो सामने आया है। वारदात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जरहाभाठा ओमनगर के डल्ला गली की है। आरोपी विजय कुर्रे ने महज गुरुद्वारे से लंगर का खाना खाने पर अपने बड़े भाई मनोज कुर्रे की हत्या कर दी थी। भाई को लंगर का खाना लाकर खाते देख पहले तो उससे गाली गलौज की और फिर हंसिया से वार कर मार डाला। सूचना पर TI शनिप रात्रे टीम के साथ पहुंचे तो विजय भाई की खून से लथपथ लाश के पास दोनों हाथ में हंसिया लेकर बैठा था।

इसे भी पढ़ें  बिलासपुर: शादी से एक महीने पहले बेटी भागी, मां के अस्पताल में रहने के दौरान घर से चुरा लिए जेवर!

पुलिस ने उसे सरेंडर करने कहा, तो वह गुस्से में आ गया और दोनों हाथ में हंसिया लहराने लगा। उसकी हरकतों को देखकर पुलिसकर्मी भी सहम गए। उसे पकड़ने की कोशिश की गई, तो हंसिया फेंककर हमला कर दिया। इस हमले में आरक्षक शिव जोगी के सिर में चोटे आई है। पुलिस पकड़ में आने के बाद अब आरोपी विजय को अपनी करतूतों पर पछतावा हो रहा है। उसने बताया कि बड़े भाई रोज-रोज भिखारियों की तरह गुरुद्वारे से लंगर का खाना लेकर आता था। मना करने के बाद भी वह नहीं मानता था। उसके लिए घर में खाना बनता है और खराब हो जाता है। वह नशे में गाली-गलौज कर रहा था। इसलिए उसने हंसिया से वार कर उसकी हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें  नरवा विकास योजना: अचानकमार टाईगर रिजर्व के वन्यप्राणियों के रहवास सुधार में काफी मददगार

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *