WhatsApp Group

accident,
accident

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम दरभा में हुए एक सड़क हादसे में सात वर्षीय स्कूली छात्रा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मासूम स्कूल जाने सड़क पार कर रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।

घटना की खबर मिलते ही बिरेझर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार बिरेझर निवासी नित्या साहू 7 वर्ष दरभा के गैलेक्सी स्कूल में पढ़ती थी, जो जैसे ही स्कूल के सामने पहुंची और स्कूल जाने सड़क पार कर रही थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी, हादसे में बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक जप्त कर लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।

इसे भी पढ़ें  धान खरीदी शुरू होने से किसानों में नजर आया खास उत्साह

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *