WhatsApp Group

बैंक संबंधित समस्याओं का यहां होगा निराकरण
बैंक संबंधित समस्याओं का यहां होगा निराकरण

उत्तर बस्तर कांकेरा। आयुक्त कार्यालय बस्तर संभाग में 20 से 24 दिसम्बर तक पेंशन निराकरण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शासकीय कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। बस्तर संभाग के आयुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र द्वारा शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों को उनकी सेवानिवृति की तिथि से 24 माह पूर्व तैयारी प्रारंभ करने तथा सेवानिवृति तिथि के 03 माह पूर्व पेंशन प्रकरण को संबंधित संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन को भेजे जाने के निर्देश दिये गये हैं, साथ ही पेंशन प्रकरणों को त्वरित निराकरण के उद्देश्य से विभिन्न स्तरों पर कार्यवाही हेतु समय-सीमा निर्धारित की गई है।
प्रभारी कलेक्टर श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सेवानिवृत होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों को नियमानुसार पूर्ण कर कमिश्नर कार्यालय में आयोजित किये जाने वाले पेंशन निराकरण सप्ताह में प्रस्तुत करें।

इसे भी पढ़ें  मै ह सोचे नी रहेवे...

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *