WhatsApp Group

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपत राय की 28 जनवरी को जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने लाला लाजपत राय के स्वतंत्रता संग्राम में अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा है कि लाला जी आजादी के महानायक लाल-बाल-पाल में से एक थे जिन्हें पंजाब केसरी के नाम से भी जाना जाता है। लाला जी अपनी स्पष्टवादिता और अटूट राष्ट्र प्रेम के कारण बहुत लोकप्रिय थे। उन्होंने स्वाधीनता के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की भी परवाह नहीं की। उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत का विरोध करते हुए अपनी जान न्यौछावर कर दी। लाला जी ने कहा था ‘मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी’। श्री बघेल ने कहा कि लाला जी का बलिदान खाली नहीं गया, लाला जी की शहादत ने आजादी की लड़ाई को एक नई दिशा दी। ऐसे वीर अमर बलिदानी लाला जी का देश सदा ऋणी रहेगा।

इसे भी पढ़ें  शशांक रजक की नगरी निकाय चुनाव में प्रबल दावेदारी की संभावना

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *