WhatsApp Group

रायपुर। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री और दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने बचेली स्थित रेस्ट हाउस परिसर में दिव्यांग श्री राम प्रसाद साहू को बैटरी चलित ई-ट्राईसायकल प्रदान किया। श्री राम प्रसाद साहू बचेली के वार्ड क्रमांक 5 के निवासी है, इससे पहले उन्हें सामान्य ट्राईसायकल उपलब्ध करायी गयी थी। बैटरी चलित ई-ट्राईसायकल मिलने से वे बहुत खुश है और ई-ट्राईसायकल के मिलने से उन्हें अब रोजमर्रा के कार्यों एवं आने-जाने में सुविधा होगी। इस मौके पर विधायक श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा, श्री अवधेश गौतम, बचेली नगर पालिका अध्यक्ष श्री मृणाल रॉय सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें  राज्यपाल ने उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडु से मुलाकात की

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *