संसद का मानसूत्र सत्र 19 जुलाई से, 19 बैठकें होंगी
संसद का मानसूत्र सत्र 19 जुलाई से, 19 बैठकें होंगी

नई दिल्ली । संसद का मानसूत्र सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक होगा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आज इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक होगा. इसमें 19 कार्यदिवस होंगे. लोकसभा स्पीकर ने कहा, “सभी सदस्यों और मीडिया को कोविड नियमों के अनुसार अनुमति दी जाएगी. आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य नहीं है. हम उन लोगों से अनुरोध करेंगे जिन्होंने परीक्षण से गुजरने के लिए टीकाकरण नहीं कराया है.”

मानसून सत्र में इस बार विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगा. हाल ही में उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा हो, टीकाकरण की धीमी रफ्तार हो या फिर तीसरी लहर को लेकर तैयारियां हों, इन सभी मुद्दों पर विपक्ष सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करेगा.

इसे भी पढ़ें  BREAKING NEWS कई राज्यों में घट गई पेट्रोल-डीजल की कीमतें…

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *