ASI ने बुजुर्ग दंपती को पीटा: लूटी चेन, SP ने किया सस्पेंड
ASI ने बुजुर्ग दंपती को पीटा: लूटी चेन, SP ने किया सस्पेंड

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में ASI समेत 4 लोगों ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग दंपती की पिटाई कर दी। बुजुर्ग का आरोप है कि आरोपी गले से सोने की चेन भी उतार कर ले गए। बताया जा रहा है कि इस घटना में शामिल एक आरोपी, कांग्रेस के एक बड़े लीडर का बेटा है। बुजुर्ग ने सिटी कोतवाली में मामले की शिकायत की है, जिसके बाद SP शलभ सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए ASI को सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, कांकेर के रहने वाले सुंदर असरानी ने बताया कि बुधवार को वे दुकान बंद कर घर पहुंचे ही थे कि सिटी कोतवाली में पदस्थ ASI चेतन साहू समेत शहर के तीन युवक मोंटू खटवानी, अमन खटवानी, पीयूष वलेचा अचानक घर में घुस गए। चारों ने आते ही गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस बीच उनकी पत्नी बीच बचाव करने के लिए आई तो उसे भी पीटा। सुंदर ने बताया कि किस वजह से उनकी पिटाई की गई है इसकी जानकारी नहीं है। उनके सिर, पैर, पीठ समेत शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं। इस घटना के बाद से उनकी पत्नी काफी डरी हुई है। इधर थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें  महारानी कन्या उच्चतर विद्यालय जगदलपुर में खेल महोत्सव का समापन

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *