भिलाई (छत्तीसगढ़): बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 में अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में पूरनलाल देवांगन विजयी हुए हैं। संचालक मंडल सदस्य रहे देवांगन को निर्वाचित घोषित किया गया है।
सोसाइटी को और मजबूत बनाने का संकल्प!
निर्वाचन के बाद कार्यभार संभालते हुए नए अध्यक्ष पूरनलाल देवांगन ने कहा कि वे सोसाइटी की उच्च परंपरा का निर्वहन करते हुए सबके साथ मिलकर इसे और सुदृढ़ करने में अपना योगदान देंगे।
पूर्व अध्यक्ष के रिटायरमेंट के बाद हुआ चुनाव!
सोसाइटी के पिछले अध्यक्ष अशोक कुमार परगनिहा के 30 जून को भिलाई स्टील प्लांट से सेवानिवृत्ति के बाद यह पद रिक्त हो गया था। इसके लिए विधिवत निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया था।
7-3 के अंतर से जीत हासिल की!
चुनाव अधिकारी एसएम महापात्र ने 16 अगस्त को चुनाव संपन्न कराया। जिसमें सहयोगी चुनाव अधिकारी उमाशंकर शर्मा थे। संचालक मंडल के मतदाता सदस्यों ने पूरन देवांगन और विपिन बंछोर के बीच हुए चुनाव में 7-3 के पूर्ण बहुमत से पूरनलाल देवांगन को नया अध्यक्ष चुन लिया।
निर्वाचन आयोग को भेजी गई सूचना!
चुनाव अधिकारी महापात्र ने देवांगन को निर्वाचित घोषित कर इसकी सूचना छत्तीसगढ़ सहकारी निर्वाचन आयोग के सचिव और उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग के समन्वयक सहित सभी संबंधितों को भेज दी है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष को मिली बधाई!
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर, आसमां परवीन, संचालक मंडल सदस्यगण पुरुषोत्तम सिंह कंवर, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर, शशिभूषण सिंह, नितिशा साहू और वेद प्रकाश सूर्यवंशी और सोसायटी के कर्मियों में सुदीप बनर्जी, पिजुष कर, सहित सोसाइटी के अन्य कर्मियों एवं लोगों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूरनलाल देवांगन को बधाइयां दी।











