Diwali
Diwali

बिलासपुर शहर में ‘दिवाली विद माय भारत’ अभियान के तहत  कैट (छत्तीसगढ़ अग्रवाल ट्रेडर्स) की टीम ने बृहस्पति बाजार में एक सफाई अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान, टीम ने बाजार में आने वाले लोगों को कपड़े के थैले वितरित किए और उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का आग्रह किया.

इसके साथ ही, कैट टीम ने लोगों को ‘मेरा भारत मेरा अभियान’ की टोपी भी प्रदान की. सब्जी वाली दीदियों और भाइयों ने टोपी पाकर खुशी व्यक्त की और सबने मिलकर ‘मेरा भारत मेरी दिवाली’ का नारा लगाया जिससे पूरा बृहस्पति बाजार गूंज उठा.

इस अवसर पर, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा प्रांगण में सफाई कर उन्हें माल्यार्पण किया गया.

यह कार्यक्रम कैट बिलासपुर अध्यक्ष किशोर पंजवानी, महासचिव हीरानंद जयसिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र गांधी और प्रांतीय अध्यक्ष राजू सलूजा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के प्रारम्भ में अध्यक्ष किशोर पंजवानी ने स्वागत उद्बोधन दिया. हिरानंद जयसिंह ने सिंगल यूज प्लास्टिक, ‘मेरा भारत मेरी दिवाली’ और कैट संस्था के उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया. अभियान के नोडल अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने आभार प्रकट किया.

इसे भी पढ़ें  राजनांदगांव में गणेश विसर्जन के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था

इस अवसर पर महामंत्री आशीष अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीकान्त पांडे, सहसचिव विष्णु गुप्ता, अरविंद वर्मा, विदुत मण्डल, कैट की महिला सदस्य निहारिका त्रिपाठी, पायल लाठ, भारती सालुंखे, कैट बिलासपुर की टीम के सभी सदस्य, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव, लेखाधिकारी एमएल सोनी और उनकी टीम, तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.