बिलासपुर में विश्व हेपेटाइटिस दिवस: जागरूकता रथों ने किया शहर में परचम लहराया!
बिलासपुर में विश्व हेपेटाइटिस दिवस का धूमधाम से हुआ आयोजन
बिलासपुर में विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) के अवसर पर एक अनोखा आयोजन हुआ। कलेक्टर संजय अग्रवाल और नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने दो जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रथ शहर के कोने-कोने में घूमकर लोगों को हेपेटाइटिस के बारे में जागरूक करते नज़र आए। ये रथ सिर्फ़ गाड़ियाँ नहीं, बल्कि हेल्थ के दूत थे, जो शहर के हर कोने तक हेपेटाइटिस से बचाव का संदेश लेकर पहुँचे।
शहर भर में जागरूकता अभियान
जागरूकता रथों ने नेहरू चौक, जिला चिकित्सालय, सिम्स, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधी चौक, राजकिशोर नगर, बंधवापारा जैसे प्रमुख स्थानों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रथों पर लगे फ्लेक्स और ऑडियो मैसेज लोगों को हेपेटाइटिस के खतरे और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दे रहे थे। मुझे खुद याद है, कैसे बचपन में हम छोटी-छोटी बीमारियों से डरते थे, आज हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना बहुत ज़रूरी है।
मुफ्त जाँच शिविरों का आयोजन
इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम के साथ मिलकर शहर के विभिन्न इलाकों में मुफ्त जाँच शिविर भी लगाए। जोन क्र. 08 के मुख्यालय कोनी और मोपका स्थित गोठान में सफाई कर्मचारियों का हेपेटाइटिस टेस्ट किया गया। लगभग 293 लोगों का हेपेटाइटिस बी टेस्ट किया गया, जिसमें से 16 पॉजिटिव पाए गए, जबकि 263 लोगों का हेपेटाइटिस सी टेस्ट निगेटिव रहा। ये मुफ्त जाँच शिविर लोगों की जिंदगी बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
हेपेटाइटिस से बचाव के उपाय
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शुभा गढ़ेवाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य अधिकारियों ने भी इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में भी हेपेटाइटिस दिवस मनाया गया और मरीजों को जागरूक किया गया। यह याद रखना ज़रूरी है कि हेपेटाइटिस बी की जाँच गर्भवती माताओं के लिए बहुत ज़रूरी है। नवजात शिशु को हेपेटाइटिस बी से बचाने के लिए उपचार ज़रूरी है। इससे हमें यह समझ आता है कि जागरूकता के साथ-साथ समय पर इलाज कितना महत्वपूर्ण है।
इस पूरे अभियान से साफ है कि बिलासपुर में हेपेटाइटिस से लड़ने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। आइये, हम सब मिलकर हेपेटाइटिस के खतरे से बचने के लिए जागरूकता फैलाते रहें।