रायपुर, छत्तीसगढ़: त्रिपुरा और केरल में प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुई जन-धन की हानि पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया है. उन्होंने दोनों राज्यों को 15-15 करोड़ रुपए आपदा राहत के रूप में देने की घोषणा की है.
सीएम साय ने ट्वीट कर कहा:
“संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने दोनों राज्यों को 15-15 करोड़ रुपए की राशि आपदा राहत के रूप में जारी करने का निर्णय लिया है. मेरी संवेदनाएं आपदा प्रभावित लोगों के साथ है. छत्तीसगढ़ सरकार इस विपरीत परिस्थिति में दोनों राज्यों की मदद के लिए तत्पर है.”