WhatsApp Group

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास अवसर पर राजनांदगांव के म्युनिसिपल स्कूल मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के साथ कई अन्य कवि भी अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं.

सीएम साय ने दी शुभकामनाएं:

  • सीएम विष्णुदेव साय ने राजनांदगांव में डॉ. रमन सिंह के निवास पर उनसे मुलाकात की और पुष्प गुच्छ भेंट कर जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी.
  • सीएम साय ने एक्स पर लिखा: “आज छत्तीसगढ़ के माननीय विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी से राजनांदगांव स्थित उनके निवास में मुलाकात कर जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। हम सबके वरिष्ठ, आदरणीय डॉ. साहब का ओजस्वी मार्गदर्शन सदैव मिलता रहे। प्रभु श्रीराम से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुयशपूर्ण जीवन की कामना करता हूँ।”

यह एक अच्छे राजनीतिक संस्कार का उदाहरण है जहां दो विरोधी दल के नेता एक दूसरे के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हैं.

इसे भी पढ़ें  रायपुर दक्षिण उपचुनाव: 13 नवंबर को मतदान, कर्मचारियों को मिलेगा अवकाश

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *