दिवाली की खुशियां बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार एक बार फिर बड़ी सौगात देने की तैयारी में है! जी हां, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 16 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में दिवाली से पहले कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इन फैसलों में धान खरीदी और सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर भी फैसले शामिल हो सकते हैं।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। हाल ही में कर्मचारियों ने महंगाई भत्ते बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था। इसके पहले कर्मचारी संगठन ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से भी मुलाकात कर अपनी मांग रखी थी।
मुलाकात के दौरान ओपी चौधरी ने कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा था कि जल्द ही उनके हित में फैसला लिया जाएगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात मिल सकती है।
दिवाली से पहले होने वाले इस अहम फैसले से छत्तीसगढ़ के लोगों को खुशियां मिलने की उम्मीद है। सरकार ने धान खरीदी और महंगाई भत्ते पर जो फैसला लिया जाएगा, वह प्रदेश की जनता के लिए फायदेमंद होगा। इससे लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है।
आपके विचार क्या हैं? कमेंट सेक्शन में अपने विचार जरूर बताएं।