460E3C779CAD3E29D457AF28EEDFE61E, राज्य के राजस्व और नक्सल क्षेत्र में बैंक - एटीएम सुविधा के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री से मुख्यमंत्री बघेल ने भेंट किया
460E3C779CAD3E29D457AF28EEDFE61E, राज्य के राजस्व और नक्सल क्षेत्र में बैंक - एटीएम सुविधा के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री से मुख्यमंत्री बघेल ने भेंट किया

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान आज केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से भेंट किया। श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य से संबन्धित महत्वपूर्ण वित्तीय मुद्दों की तरफ उनका ध्यान आकर्षित कराया। श्री बघेल ने सेंट्रल टेक्स में राज्य के हिस्से में की गयी कमी की पूर्ति के लिय्व निवेदन किया. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री को बताया कि केंद्रीय अन्तरिम बजट के अनुसार हमारे राज्य को 26,014 करोड़ प्राप्त होना था लेकिन राज्य को मिलने वाली राशी में इस वर्ष कुल 1690 करोड़ की कमी है। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के आगामी अनुपूरक बजट में कमी की भरपाई करने की व्यवस्था करने के लिए निवेदन किया है. श्री भूपेश ने GST क्षतिपूर्ति हेतु अनुदान को वित्तीय वर्ष 2021-22 के बाद भी पाँच वर्ष तक जारी रखने के लिए जीएसटी काउन्सिल और केंद्रीय स्तर पर आवश्यक निर्णय लेने के लिए आग्रह किया.

केंद्रीय वित्त मंत्री से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ के ऑर्गेनिक चावल भेंट किया

मुख्यमंत्री जी ने पेट्रोल- डीजल से प्राप्त होने वाले राजस्व में हो रहे नुकसान के विषय में भी वित्त मंत्री का ध्यान आकर्षित किया और उन्हें बताया कि केंद्रीय विक्रय कर कानून के अंतर्गत डीजल-पेट्रोल को राज्य के बाहर से सी-फार्म पर क्रय करने की सुविधा समाप्त करने से यह ठीक हो सकता है.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि बस्तर सम्भाग में अभी भी 33 स्थानों पर बैंक और atm की सुविधा नहीं है. श्रे बघेल ने इस क्षेत्र में जल्द ही यह सुविधा मुहैया कराने के लिए वित्त मंत्री से निवेदन किया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *