1571848636Singh-deo, ग्राम पंचायतों के आगे बढ़ने से आगे बढेगा देश - नरेन्द्र सिंह तोमर, 11 पुरस्कारों से छत्तीसगढ़ सम्मानित
1571848636Singh-deo, ग्राम पंचायतों के आगे बढ़ने से आगे बढेगा देश - नरेन्द्र सिंह तोमर, 11 पुरस्कारों से छत्तीसगढ़ सम्मानित

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने पंचायती राज आवार्ड से उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री टी. एस. सिंह देव एवं पंचायत विभाग के अपर मुख्य सचिव आरपी मण्डल को विभिन्न कार्यक्षेत्र के लिए मंत्री नरेन्द्र सिंह द्वारा 11 पुरुस्कार प्रदान किया गया.

केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि प्रत्येक निर्वाचित प्रतिनिधि को गर्व अनुभवकरना चाहिए कि उनको जनता ने चुना है. आप देश में किसी भी अन्य निर्वाचित जन प्रतिनिधि से कम नहीं हैं। उन्होंने पुरस्कार विजेता पंचायत प्रतिनिधियों से अन्य पंचायतों के लिए आदर्श और प्रेरणा बनने के लिए कहा ताकि वे भी सीख सकें और बेहतर बनने के प्रयास कर सकें।

छत्तीसगढ़ को भारत सरकार का ई पंचायत अवार्ड प्राप्त हुआ इसके साथ जिला पंचायत कांकेर दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार तथा धमतरी जिले के नगरी जनपद पंचायत और कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत, सूरजपुर जिले के कंदरई ग्राम पंचायत, राजनांदगांव के मुसराकला और रूआताला पंचायत, धमतरी के अरौद तथा दुर्ग जिले के बोरई ग्राम पंचायत को यह पुरस्कार दिया गया है. नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार से राजनांदगांव जिले के छुईखदान जनपद पंचायत के कुटेलीखुर्द ग्राम पंचायत को सम्मानित किया गया. ग्राम सभा के सफल और सार्थक आयोजन के सभी मानकों पर खरा उतरने वाले कुटेलीखुर्द पंचायत को इस पुरस्कार से नवाजा गया है. कुटरू बीजापुर जिला को चाइल्ड फ्रेंडली पुरस्कार प्रदान किया गया.

इस पुरस्कार समारोह में कर्नाटक, छत्तीसगढ़, असम और तमिलनाडु के पंचायती राज मंत्रियों और देश भर के पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *