तामासिवनी में धूम मचा दही लूट और मटका फोड़! युवासाथि ने कराया आयोजन!
तामासिवनी में धूम मचा दही लूट और मटका फोड़! युवासाथि ने कराया आयोजन!

रायपुर के तामासिवनी में हर साल की तरह इस साल भी तामासिवनी महावीर चौक युवासाथि ने दही लूट और मटका फोड़ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में राधा-कृष्ण की झलकियाँ और भक्तिमय गानों ने नन्हे कलाकारों को आकर्षित किया।

मटका फोड़ में धमाका

मटका फोड़ कार्यक्रम में आशुतोष तिवारी (पूर्व प्राधिकृत अधिकारी सहकारी समिति तामासिवनी) मुख्य अतिथि थे, जबकि सरपंच दीपिका हेमलाल जांगड़े ने अध्यक्षता की। उपसरपंच हुलास साहू और ताराचंद तारक विशिष्ट अतिथि थे।

विजेताओं की सूची

  • ऊपर मटकी फोड़ पुरुष विजेता: बं टी साहू
  • तीन मटकी एक साथ निचे जमीन के विजेता: बलराम साहू
  • दो मटकी एक साथ नीचे महिला टीम के विजेता: राधिका साहू
  • मीनार मटकी के विजेता: समस्त युवासाथि महावीर चौक

कार्यक्रम में मौजूद रहे

इस कार्यक्रम में लकेश्वर साहूप्रांजल शर्माहिरेश यादवराजू साहूपारस साहूमिथलेश साहूनेमीचंदयोगेश साहू, जानकीनाथ पेखन, सूरजकेवलहेमलाल तारकयुगलकिशोररोशन साहूलक्की साहूतेजेश, देवप्रकाश, डग्गू, रामा दीपक, प्रितोष, विवेकविजय साहूमीत कुमारगोविंदा चेतन तारकदेवशरणखोरबाहरा यादव, संजू, यशवंत, उत्तम साहू, राहुलडेनिशतरुणसाकेत परमानंद पटेलडोमार साहूसौरभधनानंदहेमंतकमलनारायणविशेष तिवारी और महावीर युवासाथि की टीम के सदस्य, और ग्रामवासियों की बड़ी संख्या में मौजूद थी।

इसे भी पढ़ें  मुख्यमंत्री बघेल 20 को नई दिल्ली में ग्रहण करेंगे राष्ट्रपति से स्वच्छता अवार्ड

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *