WhatsApp Group

धमतरी में अवैध शराब बिक्री करते युवक गिरफ्तार, 42 पौवा शराब जब्त
धमतरी में अवैध शराब बिक्री करते युवक गिरफ्तार, 42 पौवा शराब जब्त

धमतरी के मकई चौक गार्डन परिसर में अवैध शराब बिक्री के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि मकई चौक गार्डन परिसर में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। इस सूचना पर थाना सिटी कोतवाली की टीम मौके पर पहुँची और छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने छोटू उर्फ चूड़ामन बंजारे नाम के एक व्यक्ति को रंगे हाथों अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा। उसके पास से 42 पौवा देशी प्लेन एवं मशाला शराब (प्रत्येक 180 ML) जब्त की गई। शराब की कीमत 4340/- रूपये बताई जा रही है। इसके अलावा, उसके पास से 3130/- रूपये नकद भी बरामद हुए।

पुलिस ने आरोपी छोटू उर्फ चूड़ामन बंजारे, पिता राम प्रसाद बंजारे, उम्र 36 वर्ष, साकीन गौरव चौक मकेश्वर वार्ड धमतरी, जिला धमतरी (छ.ग.) के खिलाफ धारा 34 (2)ख आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें  सरगुजा: रसोइया संघ की हड़ताल, 2 हज़ार रुपये मानदेय से गुजारा कैसे?

इस कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली धमतरी के प्रआर. रवि जगने, हरीश साहू, आरक्षक गिरिश मिश्रा, महेंद्र सिन्हा, भागवत खांडेकर, और महिला आर. प्राची गुप्ता का विशेष योगदान रहा।